मेरे जीवन का बदलाव

मेरा नाम आशवी वर्मा है और मैं एक छोटे से टाउन हापुर से हूं और अब शादी के बाद मेरठ में रह रही हूं आज मैं आपको अपनी लाइफ के बारे में कुछ बताना चाहती हूं वैसे तो मेरी लाइफ में कोई कुछ ज्यादा स्पेशल नहीं है लेकिन फिर भी जो भी है वह मैं आपके साथ शेयर करना चाहती हूं मेरी लाइफ में कुछ भी नया नहीं हुआ है बस वही हुआ है जो हर लड़की की लाइफ में होता है बस लेकिन फिर भी मुझे अपनी लाइफ सभी लड़कियों से अलग लगती है इसलिए आज मैं आपको अपनी शादी की स्टोरी को शेयर करना चाहती हूं

मेरी शादी मेरठ में हुई है मेरे पति का नाम आलोक कुमार है वह भी अपने कैरियर से जूझ रहे हैं एक लॉयर हैं और वह अपनी लाइफ में आगे बढ़ना चाहते हैं और मैं भी उनके साथ चलना चाहती हूं हम दोनों बहुत अच्छे से जिंदगी जी रहे हैं

दोस्तों मैं एक हाउसवाइफ नहीं बनना चाहती और मेरे पति भी चाहते हैं कि मैं एक हाउसवाइफ ना बनूं क्योंकि मुझे लगता है कि हाउसवाइफ की जिंदगी की कोई अहमियत नहीं होती हर लड़की को अपनी लाइफ में कुछ ना कुछ करना चाहिए अपने लिए नहीं तो कम से कम अपने परिवार के लिए आने वाले बच्चों के लिए तो अपने आप को एक सफल व्यक्ति के रूप में देखना चाहिए दोस्तों लाइफ में सभी को कुछ ना कुछ करना चाहिए इसलिए मैं मैं भी कुछ करना चाहती हूं

मैं एक छोटे से टाउन से आई हूं जहां पर लोगों की जिंदगी सुबह काम पर जाने से शुरू होती है और शाम को काम से आने के बाद खत्म हो जाती है हमारे एरिया में लोगों को लगता है कि बस मेहनत मजदूरी करो ,खाओ पियो और सो जाओ, बस एक छोटी सी जिंदगी उन लोगों की होती है लेकिन मैं ऐसी जिंदगी व्यतीत नहीं करना चाहती

बस उन सब से हटकर कुछ नया करना चाहती हूं यह सब बातें मेरे विचार में शादी से पहले कुछ भी नहीं थी जब से मेरी शादी हुई है मेरे पति ने मुझे जिंदगी के बारे में बताया है और जीना सिखाया है जिंदगी क्या होती है शादी से पहले मुझे कुछ नहीं पता था लेकिन आज मैं अपने पति के साथ हर जगह जाती हूं हर जगह घूमती हूं तो पता लगता है कि वास्तव में जिंदगी क्या है आज मैं जिंदगी को जीना चाहती हूं एक सफल नारी के रूप में सो मैंने अपनी लाइफ को एक नए सिरे से स्टार्ट किया है और अपनी एजुकेशन को दोबारा से स्टार्ट किया है क्योंकि इन सबके लिए मैंने अपने पति से सीखा है मेरे पति शांत और अच्छे व्यक्तित्व के व्यक्ति हैं मुझे अभी उनसे बहुत कुछ सीखना है एक लड़की की जिंदगी बहुत कठिन होती है लेकिन मैं उस कठिन जिंदगी को आसान बनाना चाहती ले और मैं उस हर लड़की से आग्रह करना चाहती हूं जो शादियों के हो गई है और उनको बताना चाहती हूं कि हर लड़की को काबिल होना बहुत जरूरी  होता है शादी तो आप लोग कर लो लेकिन शादी के साथ-साथ आप काबिल होना मत भूलना क्योंकि आपकी काबिलियत जिंदगी में बहुत काम आएगी यही काबिलियत आपको जिंदगी में बहुत सम्मान दिलाएगी आपकी काबिलियत आप को एक अच्छी नारी बनाने में आपकी मदद करेगी और जब एक अच्छी नारी और एक काबिल नारी होती है तो वह नारी सभी को अच्छी लगती है ससुराल में सम्मान मिलता है। और उसके खुद के मायके में भी उसको सम्मान मिलता है
कोई नारी अगर शादी से पहले अपने आपको काबिल कर लेती है
तो यह उसके लिए बहुत अच्छी बात होती है क्योंकि शादी के बाद किसी भी नारी को इतना समय नहीं मिल पाता है कि वह अपने लिए कुछ करें क्योंकि उसकी जिंदगी उसके परिवार और बच्चों में ही कहीं गुम हो जाती है लेकिन मैं ऊपर वाले को धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने मुझे एक अच्छा पति दिया जो मुझे आगे बढ़ने में और काबिल होने में बहुत मदद करते हैं

Published by Ashvi Verma

My self Ashvi Verma i have experience to write a blog but decide to write a blog and express to my feeling to all so if you like my feeling then like share and subscribe me and read my all blog which is a real stories

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started