नमस्कार दोस्तों
मैंने अपनी स्कूलिंग खत्म की और फिर मेरी शादी हो गई शादी के बाद अपनी जिंदगी को जीने का कभी मौका ही नहीं मिला मेरे हस्बैंड काफी सपोर्टिव है जो उन्होंने मुझे बाहर जॉब करने का मौका दिया और दुनिया को समझने का भी मैं उनकी बहुत आभारी हूं ससुराल में माहौल ही कुछ ऐसा है कि वहां मैं कभी जॉब नहीं कर सकती पता नहीं क्यों एक लड़की या एक बहू को लोग जॉब करने से रोकते हैं पता नहीं हमारी समाज की यह कौन सी परंपरा है कि उनको शर्म आती है एक बहू के जॉब करने से लड़की के जॉब करने से हमारा समाज भी कितना अजीब है ना इसमें कितनी सारी परंपराएं कितनी सारी कुर्तियां को बनाया हुआ है लेकिन इस समाज को जमाने के साथ-साथ बदल जाना चाहिए क्योंकि हर परंपरा हर कृति हमेशा के लिए नहीं होती हमारे समाज में परंपराओं का होना जरूरी है पर लेकिन जो हमारे लिए जरूरी है उसका होना भी तो जरूरी है हम बचपन से लेकर जवानी तक पढ़ाई करते हैं और शादी के बाद घर पर रहकर उस पढ़ाई को बेकार कर देते हैं क्यों हम अपनी जिंदगी नहीं जी पाते क्यों हम अपने आप को आगे नहीं बढ़ा पाते
मैंने अपनी लाइफ में निर्णय लिया कि मुझे जॉब करनी है और लाइफ में आगे बढ़ना है अपने पति के साथ और इस जमाने के साथ क्योंकि आज का युग एक ऐसा योग है जहां पर कुछ सीखते रहना बहुत जरूरी है अगर हम कुछ नहीं सीखेंगे तो हम बहुत पीछे रह जाएंगे इसलिए मैंने यह निर्णय लिया मैंने एक न्यूज़ एजेंसी में काम करने का निर्णय लिया और एक रिपोर्टर की तरह कार्य आरंभ कर दिया काम कर कर मुझे बहुत अच्छा लगा मैं थोड़ा व्यस्त भी रहने लगी लेकिन लाइफ को जी कर बहुत आनंद आ रहा था कुछ नई चीजें सीखने का मौका मिल रहा है काफी लोगों से मुलाकात हो रही है उनको जान कर अच्छा लग रहा है लोगों के बारे में पता लग रहा है और इस दुनिया को देखने का मौका जो मिला है उसका अनुभव भी बहुत अच्छा लग रहा है दोस्तों एक महिला को हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए उसको दबाकर घर में नहीं बिठाना चाहिए उसको भी हक है कि वह अपनी जिंदगी जिए और अपने आप को काबिल बनाएं आज मैंने यह अपनी कहानी सिर्फ इसलिए आप लोगों के साथ सांझा की है ताकि जो महिलाएं दवा दी जाती है शायद मेरी कहानी पढ़कर उनके हस्बैंड उनके भाई उनके माता-पिता उन सब को एक सीख मिले और शायद वह यह कहानी पढ़कर उनको भी आगे बढ़ने में उनकी मदद करें मेरी आप सभी से एक ही गुजारिश है कि आपके घर में अगर कोई बहन बेटी या कोई बहू कुछ आगे बढ़ना चाहती है तो उसको बढ़ने दिया जाए उसको सपोर्ट किया जाए देखना वह कितना आगे बढ़ जाएगी कि आपके परिवार का नाम रोशन करेगी अपनी बात को समाप्त करते हुए बस एक ही बात बोलना चाहूंगी कि हर औरत को काबिल होना बहुत जरूरी है धन्यवाद