क्या कोरोना वायरस तापमान बढ़ने से खत्म होगा..??

Ashvi Verma

26 मार्च 2020

कई जगह इस तरीके के दावे किए जा रहे हैं कि गर्मी की मदद से कोरोना वायरस को खत्म किया जा सकता है या फिर तापमान बढ़ने से कोरोना वायरस अपने आप खत्म हो जाएगा

गरम पानी

कई लोग यह भी कह रहे हैं कि पानी को गर्म करके पीजिए उससे भी कोरोना वायरस खत्म हो जाएगा यह भी कह रहे हैं कि गर्म पानी से नहाने से भी वायरस खतम हो जाएगा ।। सोशल मीडिया पर क्या-क्या नहीं कहा जा रहा।

कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि सूरज की रोशनी में रहने से कोरोना वायरस को खत्म किया जा सकता है

कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि आइसक्रीम और ठंडी चीजों से दूर रहकर कोरोना वायरस से बचा जा सकता है

आइसक्रीम

कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि गर्मी बढ़ने पर वायरस खत्म हो जाएगा तो आज मैं आपको बता रही हूं कि गर्मी बढ़ने पर वायरस का क्या असर होगा…??

गर्मी का मौसम

सबसे पहले मैं आपको यह बताना चाहती हूं कोरोना वायरस कैसे फैलता है

कोरोना वायरस

कोरोना वायरस लिक्विड ड्रॉप पिक्स यानी छिकते समय बाहर आने वाली बूंदों से फैलता है अगर कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति छिकते है तो एक व्यक्ति के एक वक्त पर 3000 ड्रॉप पिक्स बाहर आते हैं इन ड्रोपिक्स में कोरोना वायरस करोड़ों की संख्या में प्रोटीन के रूप में होते हैं

ड्रॉपिक्स

इसका मतलब है कि जहां पर वो ड्रोपिक छिकने के बाद जिन चीजों पर वह गिरते हैं और उन चीजों को हमने छू लिया तो उसके द्वारा वह वायरस हमारे शरीर के अंदर प्रवेश कर जाता है

अब देखते हैं कि गर्मी से कितना प्रभाव पड़ेगा

कोरोंना वायरस गर्मी बढ़ने या फिर तापमान बढ़ने से नष्ट नहीं होगा हां लेकिन अगर कोई व्यक्ति है छिकता है तो तापमान बढ़ने से या गर्मी बढ़ने से उसके ट्रॉपिक्स जल्दी सूख सकते हैं और कुछ हद तक वायरस को फैलने से बचाया जा सकता है लेकिन पूरी तरह से नहीं

हम जानते हैं कि फ्लू वायरस ज्यादा तापमान में नहीं रह पाता लेकिन हमें यह नहीं पता कि गर्मी का कोरोना वायरस पर क्या असर पड़ता है

तो इसलिए कोरोना वायरस गर्मी में नष्ट होगा या नहीं होगा इसका कोई प्रमाणित सबूत नहीं है तो इसलिए तापमान के भरोसे ना बैठे कि तापमान बढ़ने पर यह नष्ट हो जाएगा या गर्मी बढ़ने पर इसका प्रकोप कम हो जाएगा यह सोचना सही नहीं है

कोरोना वायरस 100 से ज्यादा देशों में फैला है जिसमें ग्रीनलैंड जैसे ठंडे देश भी शामिल हैं और दुबई जैसे गर्म देश भी।।

कोरोना वायरस अगर एक बार हमारे शरीर में घुस गया तो इसको मारने का तरीका अभी तक पता नहीं चला है हमारे शरीर को इससे लड़ना होगा।

हम अगर अपनी बेडशीट को धो कर रखेंगे तो वहां से जरूर इसको हटा सकते हैं लेकिन अगर यह वायरस हमारे शरीर में घुस गया तो इस वायरस को धोकर नहीं निकाला जा सकता।।

एक संदेश

इस वायरस का सोशल डिस्टेंसिंग ही एकमात्र उपाय हैं तो आप सभी अपने घरों पर रहे और कोरोना वायरस से लड़ने में सरकार की मदद करें खुद भी सेफ रहें और अपने परिवार को भी सेफ रखें।।

धन्यवाद

Published by Ashvi Verma

My self Ashvi Verma i have experience to write a blog but decide to write a blog and express to my feeling to all so if you like my feeling then like share and subscribe me and read my all blog which is a real stories

One thought on “क्या कोरोना वायरस तापमान बढ़ने से खत्म होगा..??

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started