आजकल एक वीडियो बहुत ही वायरल हो रहा है जो मेरठ का वीडियो है उसमें दिखाया गया है की मेरठ की गंगा नदी में डॉल्फिन अठगंगा नदी में अठखेलियां करती डॉल्फिनखेलियां करती नजर आ रही हैं
लॉक डाउन के चलते पूरे विश्व में प्रकृति के अलग-अलग नजारे देखने को मिल रहे हैं आजकल हवा पानी सब कुछ साफ हो गया है ऐसे लग रहा है कि जैसे प्रकृति को एक नया जीवन मिल गया हो
काफी वर्षों से वातावरण को साफ करने के लिए दुनिया भर की सरकारें हजारों लाखों डॉलर खर्च कर चुके हैं लेकिन फिर भी उनको रिजल्ट नहीं मिला
आज अगर रिजल्ट मिला है तो वह भी बिना पैसे खर्च किए हम यह भी देख रहे हैं की प्रकृति का जो हाल हुआ है वह हम मानव ने किया है हमने ही प्रकृति को नष्ट किया है
आज हमारे पास एक मौका है कि हम फिर से अपनी प्रकृति को संभाले और उसको साफ सुथरा रखें

आपको बता दें डॉल्फिन मीठे और साफ पानी में पाई जाती है और आजकल डॉल्फिन गंगा में अठखेलियां करती हुई नजर आ रही है क्योंकि हरिद्वार से लेकर इलाहाबाद तक गंगा काफी हद तक साफ हो चुकी है भारत सरकार पैसा खर्च करके गंगा को साफ नहीं कर पाई और बिना पैसा खर्च किए ही गंगा साफ हो गई गंगा का पानी इस समय पीने लायक हो गया है इसलिए भी आजकल गंगा में डॉल्फिन दिखाई दे रही है
गंगा नदी में गोते लगाती दिखी डॉल्फिन
मेरठ डीएफओ अदिति शर्मा ने कहा है कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगा कि लॉक डाउन की वजह से मेरठ में गंगा का पानी साफ हुआ है क्योंकि डॉल्फिन पिछले काफी सालों से यहां पर रह रही है और उनके बच्चे भी देखे गए हैं इन दिनों डॉल्फिन को गंगा का पानी कितना भाड़ा है इसका कोई वैज्ञानिक अध्याय हमारे पास नहीं है हमारे यहां पर गैजेटेड डॉल्फिन पाई जाती है जो गहरे और बहते साफ पानी में पाई जाती हैं लॉक डाउन की वजह से गंगा का पानी कितना साफ हुआ है वन विभाग के पास का कोई डाटा नहीं है
तूने कहा है कि डॉल्फिन की संख्या यहां 35 से ज्यादा है और इससे भी ज्यादा हो सकती है लोग गाउन की वजह से गंगा का पानी साफ हुआ होगा जैसा कि हरिद्वार में बताया जा रहा है लेकिन डॉल्फिन काफी सालों से मेरठ की गंगा में रहती हैं जो वीडियो वायरल हो रहा है वह 1 साल पुराना है यहां पर एक आईएएस अधिकारी थे आकाशदीप बघवान जो अंडर ट्रेनी थे उन्होंने इस वीडियो को शूट किया था।
मीठे और साफ फनी पाई जाती है डॉल्फिन
ज्यादातर डॉल्फिन भारत बांग्लादेश और नेपाल की गंगा और ब्रह्मपुत्र नदियों में पाई जाती हैं भारत में डॉल्फिन को नेशनल एक्वाटिक एनिमल के रूप में मान्यता मिली है वहीं इसे लुप्त प्रजाति भी माना जाता है लेकिन इस तरह से गंगा नदी में डॉल्फिन के गोते लगाता हुआ वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं

