उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हफ्ते में 2 दिन यानी शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन करने का फैसला किया गया है

राज्य सरकार द्वारा यह फैसला राज्य में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किया गया है उत्तर प्रदेश में खासकर मेरठ मंडल के 6 जिलों में कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है जिसको लेकर उत्तर प्रदेश की सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा हफ्ते में 2 दिन लॉकडाउन करने का फैसला किया गया है
राज्य सरकार द्वारा हफ्ते में 2 दिन पूर्ण लॉकडाउन को लेकर मेरठ के व्यापारियों में एक भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है अब व्यापारी को यह नहीं पता कि जो 5 दिन बाजार खुलेगा वह दोनों साइड खोलेंगे या फिर एक साइड ही बाजार खुलेगा जिस प्रकार खुलता आ रहा है..??
हालांकि बाजार कैसे और किस प्रकार खुलेगा इसका फैसला मेरठ प्रशासन के द्वारा लिया गया है और आगे भी ही मेरठ प्रशासन ही इस पर फैसला करेगा लेकिन व्यापारी अभी भ्रम की स्थिति में हैं और आला अधिकारियों के संपर्क में हैं ताकि स्थिति को समझा और परखा जा सके.
मैं अश्वी वर्मा ( न्यूज़ रिपोर्टर न्यूज़ एसीबी 7) ने इस भ्रम की स्थिति को लेकर मेरठ के एडीएम सिटी से फोन पर बात की और व्यापारियों की भ्रम की स्थिति से अवगत कराया उन्होंने व्यापारियों की समस्याओं को समझ कर उस पर जल्द ही विचार करके फैसला लेने का निर्णय किया है और जल्द ही इसके लिए भी एक आदेश जारी करने के लिए कहा है
एडीएम सिटी ने हमें बताया कि आज शाम को राज्य सरकार के द्वारा 2 दिन का लॉक डाउन लगाया गया है उसका अध्ययन करके बाजार के खोलने को लेकर फैसला किया जाएगा प्रशासन द्वारा जो भी फैसला लिया जाएगा उसमें व्यापारियों के आर्थिक हितों को ध्यान में रखकर ही फैसला लिया जाएगा