सरकार की इस योजना में बेटियों को मिलेंगे ₹15000, ऐसे करें आवेदन

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटियों के लिए उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगल योजना की शुरुआत की गई है इस योजना के तहत बेटियों के जन्म से लेकर उनकी स्नातक पढ़ाई तक सरकार आर्थिक मदद करती है सरकार इन बेटियों को अलग-अलग चरणों में कुल ₹15000 उपलब्ध कराती है

उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगल योजना के लाभ,

इस योजना के तहत गरीब बेटियों की पढ़ाई का खर्च सरकार वहन करती है

इसमें जन्म के समय ₹2000

1 वर्ष के टीकाकरण पूर्ण करने पर ₹1000

कक्षा 1 में प्रवेश के समय ₹2000

कक्षा 6 में प्रवेश के समय ₹2000

कक्षा 9 में प्रवेश के समय ₹3000

10वीं या 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण करने पर डिग्री या 2 वर्षीय अधिक के डिप्लोमा कोर्स के प्रवेश लेने पर ₹5000 एक मुफ्त प्रदान किए जाएंगे

इस योजना की कुछ शर्तें.

इस योजना के तहत परिवार की वार्षिक आय अधिकतम 3 लाख या उससे कम होनी चाहिए

एक परिवार की अधिकतम दो बालिकाओं को इस योजना के लाभ मिलेगा

एक महिला अपनी दूसरी डिलीवरी के समय जुड़वा बच्चों को जन्म देती है तो तीसरी लड़की भी योजना के लिए योग्य होगी

आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए

मेरी प्यारी बेटी लक्षिता

कैसे करें आवेदन…??

कन्या सुमंगल योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन किए जा सकते हैं

कन्या सुमंगल योजना के लिए http://www.mksy.up.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं

इसके लिए माता-पिता का आधार कार्ड राशन कार्ड आय प्रमाण पत्र बैंक अकाउंट मोबाइल नंबर समय जरूरी जानकारी देनी होगी.

धन्यवाद

Published by Ashvi Verma

My self Ashvi Verma i have experience to write a blog but decide to write a blog and express to my feeling to all so if you like my feeling then like share and subscribe me and read my all blog which is a real stories

One thought on “सरकार की इस योजना में बेटियों को मिलेंगे ₹15000, ऐसे करें आवेदन

Leave a reply to खबर जो हिला दे। Cancel reply

Design a site like this with WordPress.com
Get started